All Kinds

Hello Friends Foloww My Blogger.This Blogger You See Everthing Which You Want To See.Daily Up to DateNews And Masala.

Ads Here

Monday, 27 January 2020

आगे बढ़ी अक्षय की 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट

बॉलिवुड में अगर कोई स्टार सबसे ज्यादा फिल्में करता है तो उसमें सबसे ऊपर नाम का आएगा। उनकी हर साल 3 से 5 फिल्में तक रिलीज हो जाती हैं जबकि सामान्य तौर पर स्टार्स की साल में 1 या 2 फिल्में आती हैं। अब सिचुएशन कुछ ऐसी हो गई है कि उनकी फिल्मों की रिलीज डेट आगे-पीछे करनी पड़ रही है ताकि अक्षय की ही फिल्में आपस में क्लैश न हों। '' की भी रिलीज डेट बढ़ी आगे एक दिन पहले ही उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी। यह फिल्म पहले क्रिसमस 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन अब यह 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी। पहले इस डेट पर अक्षय की एक और फिल्म '' रिलीज होनी थी। अब उसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़ानी पड़ी है। अक्षय ने ट्वीट कर बताया, 'मुझे पता है कि मेरी ही फिल्मों की रिलीज डेट्स क्लैश होने के काफी मीम्स बने हैं। लेकिन बेल बॉटम अब 22 जनवरी 2021 को नहीं बल्कि 2 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।' फिल्मों की लाइन लगाने जा रहे हैं अक्षय वैसे अक्षय की अगली रिलीज होने वाली फिल्म रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी 'सूर्यवंशी' होगी जो 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ दिखाई देंगी। 'बच्चन पांडे' और 'बेल बॉटम' के अलावा अक्षय कुमार कियारा आडवाणी के साथ 'लक्ष्मी बम' और मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म 'पृथ्वीराज' में भी काम कर रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2U4eBhA

No comments:

Post a Comment