All Kinds

Hello Friends Foloww My Blogger.This Blogger You See Everthing Which You Want To See.Daily Up to DateNews And Masala.

Ads Here

Monday, 27 January 2020

NZ के फैन ने कहा भारत माता की जय, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सैमुअल सिंह को तो आप भी जानते होंगे! वह विदेशी शख्स जो हिंदी गाने गाकर यूट्यूब पर ट्रेंड बन चुका है और अभी तक 6.5 लाख के करीब सब्सक्राइबर जोड़ चुका है। किसी विदेशी के मुंह से हिंदी सुनना हम सभी को अच्छी फीलिंग देता है। अब सोचिए कि कोई विदेशी अगर बोले तो कैसा लगेगा और वह भी पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ? ऐसा ही कुछ हुआ है, भारत vs न्यू जीलैंड के बीच खेले गए मैच में। यहां दर्शक दीर्घा में बैठे भारतीय फैंस ने न्यू जीलैंड के फैन से भारत माता की जय बुलवाई जिसका विडियो ट्विटर पर वायरल हो गया। दरअसल ट्विटर पर भैयाजी नाम के यूजर ने एक विडियो पोस्ट किया है। मैच देखने के लिए स्टेडियम में कई फैंस बैठे हुए हैं। वहां पर कुछ भारतीय फैंस के साथ एक न्यू जीलैंड का फैन भी बैठा है। सब लोग मिलकर NZ के फैन से भारत माता की जय बुलवाते हैं। फैन ने जितने जोश से भारत माता की जय बोला है, उसे देखकर एक बार आप भी मुस्कुरा जाएंगे। पहले आप भी विडियो देखिए... बीच में कुछ लोग से इंकलाब जिंदाबाद बोलने के लिए भी कहते हैं। वायरल हो रहा विडियो भारत और न्यू जीलैंड के बीच ऑकलैंड के ईडन पार्क में हुए टी20 मैच का है। ट्वीट होने के बाद से यह 1300 से अधिक बार रीट्वीट हो चुका है। यह विडियो लोगों को काफी हंसा रहा है। हाल ही में न्यू जीलैंड के ओपनिंग बैट्समैन का भी एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह चहल को हंसी-मजाक में 'अपशब्द' कहते नजर आ रहे हैं। देखिए लोगों ने रिप्लाइ में क्या कहा है...


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2TYVHbX

No comments:

Post a Comment